गरीब व पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के हमदर्द हैं पीएम मोदी : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 13 सितंबर (निस)
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि गरीब व पंक्ति में अंतिम व्यक्ति के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमदर्द बने हैं और अन्य किसी देश में भारत जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। यह बात उन्होंने बुधवार को सिविल अस्पताल में जिला स्तर पर आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भव योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचना है। आयुष्मान भव एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका लाभ नागरिकों को मिलेगा। अभियान का मकसद यही है कि देश का प्रत्येक नागरिक निरोगी रहे। मनीष ग्रोवर ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार है और वे गरीब व अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में 18 करोड़ परिवारों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। साथ ही देश के 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोटी और आवास का प्रबंध करना सरकार की प्राथमिकता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के 28 लाख परिवारों को आयुष्मान कार्ड जारी किया है। रोहतक में 2 लाख 40 हजार पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है और शेष लगभग 1 लाख लोगों को 31 दिसंबर तक यह कार्ड जारी कर दिया जाएंगे।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, सुरेश किराड़, अमित बंसल, कुलविंदर सिंह सिक्का, मीना अटकाण, बॉबी गजराज, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, उप सिविल सर्जन राजबीर सभरवाल, डॉ. डिंपल, डॉ. अनिलजीत त्रेहान, डॉ. के एल मलिक, डॉ. इंदू सिंह, डॉ. सत्यवान, डॉ. सत्येंद्र वशिष्ठ, डॉ. रणवीर सिंह, नरेंद्र दहिया, डॉ. प्रतिभा, डॉ. अतुल शर्मा, डॉ दिनेश गर्ग, सुरेश भारद्वाज व डीपीएम जयंत सांगवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आयुष्मान भव: योजना के शुभारंभ पर चिड़ी में कार्यक्रम
रोहतक (हप्र) : आयुष्मान भव: योजना के शुभारंभ अवसर पर जिले के लाखन माजरा ब्लॉक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश नांदल तथा ब्लॉक समिति चिड़ी के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल उर्फ काला ने भाग लिया। कार्यक्रम में सतीश नांदल ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के अंतिम व गरीब व्यक्ति तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह जागलान ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोनू दलाल, आकाश नांदल, मानसिंह दलाल व डॉ. ईश्वर सिंह पूनिया आदि मौजूद रहे।