PM मोदी ने कहा- कांग्रेस को ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह' और शहरी नक्सली चला रहे
वर्धा (महाराष्ट्र), 20 सितंबर (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी को 'टुकड़े-टुकड़े गिरोह' और शहरी नक्सली चला रहे हैं।
मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना' के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज आप जिस कांग्रेस को देखते हैं, यह वह पार्टी नहीं है जिसके साथ महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति जुड़े थे।' मोदी ने कहा, 'कांग्रेस में नफरत का भूत घुस गया है।'
Addressing the National PM Vishwakarma programme in Wardha. The initiative has positively impacted countless artisans, preserving their skills and fostering economic growth.https://t.co/Bo9hW4K7YM
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2024
उन्होंने कहा, 'आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा अंतिम सांस ले चुकी है।' मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा विदेश में दिए भाषणों के 'भारत विरोधी एजेंडे' पर भी बात की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह बात की।
बता दें, राहुल गांधी से अमेरिका में सवाल पूछा गया था कि क्या भारत में आरक्षण हमेशा रहेगा। इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि जब भारत में जातीय निष्पक्षता आएगी तब आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोचा जा सकता है। अभी भारत में जातीय निष्पक्षता नहीं है।