For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi Retirement : पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर संजय राउत का बड़ा बयान, सीएम फडणवीस ने दिया ये जवाब

06:41 PM Mar 31, 2025 IST
pm modi retirement   पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर संजय राउत का बड़ा बयान  सीएम फडणवीस ने दिया ये जवाब
Advertisement

नागपुर/मुंबई, 31 मार्च (भाषा)

Advertisement

PM Modi Retirement : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में जारी अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी अभी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

राउत के इस दावे पर फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, "अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।" नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री की सेवानिवृत्ति संबंधी किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है।

Advertisement

फडणवीस ने कहा, "उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। वह (मोदी) हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे।" मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में उचित नहीं है। राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा "हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है। वह (जिसकी बात कर रहे हैं) मुग़ल संस्कृति है। अभी उस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।"

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने दावा किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है। राउत के दावे पर भैयाजी जोशी ने कहा, "मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।" आरएसएस मुख्यालय में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में मोदी के दौरे पर जोशी ने कहा, "कल के कार्यक्रम अच्छे रहे। हम सभी खुश हैं। कोविड काल में उनकी (मोदी की) सेवा में रुचि स्पष्ट दिखी।"

जोशी ने कहा, "मुझे लगता है कि कल यहां आकर माधव नेत्रालय केंद्र भवन की आधारशिला रखने से संस्थान का कद बढ़ा है। इसी तरह, संघ के संस्थापक केबी हेडगेवार की जयंती के अवसर पर एक स्वयंसेवक (आरएसएस स्वयंसेवक) के रूप में रेशिमबाग की उनकी यात्रा बहुत अच्छी रही।"

Advertisement
Tags :
Advertisement