For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रूस पहुंचे पीएम मोदी, आज पुतिन से होगी शिखर वार्ता

06:40 AM Jul 09, 2024 IST
रूस पहुंचे पीएम मोदी  आज पुतिन से होगी शिखर वार्ता
माॅस्को में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे के अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते हुए। -एएनआई
Advertisement

मॉस्को (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे। वह द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करने तथा व्यापार, ऊर्जा एवं रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर तलाशने के लिए मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे। रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। पुतिन ने मॉस्को में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन से पहले भारतीय प्रधानमंत्री के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे। वह रूस में भारतीय समुदाय के साथ भी संवाद करेंगे।’ पीएम को हवाई अड्डे पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। उनके होटल के बाहर कुछ रूसी कलाकारों ने हिंदी गीतों की धुन पर नृत्य कर उनका स्वागत किया। यह मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। मोदी और पुतिन शिखर सम्मेलन में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। शिखर वार्ता में यूक्रेन संघर्ष भी प्रमुख मुद्दा रह सकता है। मोदी ने रूस जाने से पहले एक बयान में कहा, ‘मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×