मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अजमेर दरगाह में चढ़ाई पीएम मोदी की भेजी चादर

07:14 AM Jan 05, 2025 IST

जयपुर (एजेंसी)

Advertisement

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को अजमेर दरगाह पर उर्स के दौरान सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गयी चादर चढ़ाई। दरगाह पर उन्होंने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा, जिसमें सभी धर्मों के लोगों से सद्भावना के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया गया है। मंत्री ने दरगाह का वेब पोर्टल, तीर्थयात्रियों के लिए ‘गरीब नवाज’ ऐप और उर्स के लिए एक संचालन मैनुअल भी लॉन्च किया। रिजिजू ने चादर पेश करने के बाद कहा, मुझे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह आने का सौभाग्य मिला है। मैंने शांति के लिए कामना की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि हर संप्रदाय और हर धर्म के लोगों को एक साथ आकर देश, समाज व विश्व शांति के लिए मिलकर काम करना चाहिए। रिजिजू ने कहा, यहां लाखों लोग आते हैं और उन्हें शांतिपूर्वक दुआ मांगने का मौका मिलना चाहिए, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को।

Advertisement
Advertisement