पीएम मोदी ने हर वर्ग के हित को रखा ध्यान में : योगेन्द्र राणा
करनाल, 28 दिसंबर (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बिलौना में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना शुरू करके हर गरीब व्यक्ति के हित में कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार प्रति वर्ष सहायता राशि देकर उनका सम्मान किया है। इससे उनका जीवन स्तर भी ऊंचा उठा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनकी पेंशन बैंक में डलवा दी ताकि बुजुर्गों को बैंकों के चक्कर ना काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब का ख्याल रखते हुए उनके लिए एक से बढक़र एक कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता वीरेन्द्र चौहान ने कहा कि आप खूब पढ़े और लिखें ताकि अपना भारत और आपका परिवार विकसित हो जाए। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, गांव की सरपंच सोनकी देवी, सरपंच प्रतिनिधि बिट्टू सिंह,भाजपा नेता बृजमोहन ठक्कर व सज्जन सिंह अत्री सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।