For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी ने किया विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन, अदाणी पोर्ट्स ने किया है विकसित

12:23 PM May 02, 2025 IST
pm मोदी ने किया विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन  अदाणी पोर्ट्स ने किया है विकसित
पीएमओ द्वारा जारी किए गए वीडियो के इस स्क्रीनशॉट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य लोग तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन के दौरान। पीटीआई
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 2 मई (भाषा)

Advertisement

Vizhinjam International Port: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है।

प्रधानमंत्री सुबह 10.15 बजे तिरुवनंतपुरम शहर से हेलीकॉप्टर द्वारा बंदरगाह क्षेत्र में पहुंचे और ‘हार्ड हैट' पहनकर बंदरगाह केंद्र का चक्कर लगाया तथा यहां की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद, पूर्वाह्न 11.33 बजे उन्होंने केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मौजूदगी में सुविधा के पहले चरण का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।

Advertisement

तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित इस बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और नौवहन के क्षेत्र में भारत की भूमिका बदलने की उम्मीद है। गहरे पानी के इस बंदरगाह को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने विकसित किया गया है, जो भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर है और अडानी समूह का हिस्सा है। सफल परीक्षण के बाद बंदरगाह को पिछले वर्ष चार दिसंबर को वाणिज्यिक ‘कमीशनिंग' प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था।

Advertisement
Tags :
Advertisement