For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi Gujarat Visit : पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा - पाक की आतंक नीति को लेकर भारत सख्त, अब देंगे मुंहतोड़ जवाब

02:35 PM May 27, 2025 IST
pm modi gujarat visit   पीएम मोदी का बड़ा बयान  कहा   पाक की आतंक नीति को लेकर भारत सख्त  अब देंगे मुंहतोड़ जवाब
Advertisement

गांधीनगर, 27 मई (भाषा)

Advertisement

PM Modi Gujarat Visit :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद कोई परोक्ष युद्ध नहीं, बल्कि एक सोची-समझी युद्ध रणनीति है और भारत उसी के अनुसार जवाब देगा। गुजरात सरकार के शहरी विकास कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए युद्ध कर रहा है।

मोदी ने कहा, ‘‘हम इसे परोक्ष युद्ध नहीं कह सकते, क्योंकि 6 मई की रात (पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों में) मारे गए लोगों को पाकिस्तान में राजकीय सम्मान दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडे लपेटे गए और उनकी सेना ने उन्हें सलामी दी।'' उन्होंने कहा, ‘‘इससे साबित होता है कि ये आतंकवादी गतिविधियां सिर्फ परोक्ष युद्ध नहीं हैं, बल्कि उनकी ओर से सोची-समझी युद्ध रणनीति है। अगर वे युद्ध में शामिल होते हैं, तो जवाब भी उसी के अनुसार होगा।''

Advertisement

मोदी ने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को इस बुरी तरह से हराया कि पड़ोसी देश उसे कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह महसूस करते हुए कि वे भारत के खिलाफ प्रत्यक्ष युद्ध में कभी नहीं जीत सकते, उन्होंने परोक्ष युद्ध का सहारा लिया और आतंकवादियों को सैन्य प्रशिक्षण तथा सहायता प्रदान की।''

मोदी ने कहा, ‘‘विभाजन के दौरान मां भारती दो टुकड़ों में बंट गई और उसी रात मुजाहिदीन द्वारा कश्मीर पर पहला आतंकी हमला किया गया।'' उन्होंने कहा कि इसके बाद पाकिस्तान ने मुजाहिदीन के नाम पर आतंकवादियों की मदद से भारत माता के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया। मोदी ने कहा, ‘‘अगर उस दिन ये मुजाहिदीन मार गिराए गए होते और सरदार पटेल की सलाह मान ली गई होती तो पिछले 75 साल से जारी यह (आतंकवादी हमलों का) सिलसिला नहीं दिखता।''

Advertisement
Tags :
Advertisement