मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी ने दिलायी योग को वैश्विक पहचान : बिशम्बर सिंह

09:39 AM Jun 22, 2024 IST
चरखी दादरी में शुक्रवार को योगशाला का उद्घाटन करते मंत्री बिशम्बर सिंह।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 21 जून (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय योग पद्धति को वैश्विक स्तर पर नयी पहचान दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बिशम्बर सिंह ने 10वें विश्व योग दिवस पर नयी अनाज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने गांव कान्हड़ा में नवनिर्मित योगशाला को जनसेवा में समर्पित किया और मोरवाला व सांजरवास गांव की योगशाला की आधारशिला रखी। इस दौरान डीसी मनदीप कौर भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ किरण कलकल, प्रशासन की ओर से एसपी पूजा वशिष्ठ, एडीसी डॉ जयेंद्र छिल्लर, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, सीटीएम आशीष सांगवान, डीएओ डॉ राकेश वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता श्यामलाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बाढड़ा में खंड स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन मंदीप सिंह, खंड बौंद में एसडीएम नवीन कुमार और खंड झोझू कलां में नप चेयरमैन बक्शी राम सैनी ने शिरकत की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement