पीएम मोदी ने गरीबी के खिलाफ मजबूती से लड़ी लड़ाई : कंवरपाल
जगाधरी/छछरौली, 14 मई (निस)
हरियाणा के कृषि मंत्री चौ. कंवर पाल गुर्जर ने जगाधरी की जय सिटी, दुर्गा गार्डन, गंगा नगर कालोनी, सेक्टर 15 हूडा आदि में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव देश का चुनाव है। ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। मंत्री ने कहा कि यह देश की दशा व दिशा तय करने व विकास की गति तय करने का चुनाव है। जनता को देखना है कि कांग्रेस ने पिछले 60 वर्षों में क्या कुछ किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मात्र 10 वर्ष में इतने कार्य किए कि कांग्रेस के 60 वर्षों में किए गए कार्य भी छोटे पड़ गए। कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार व मौजूदा भाजपा सरकार के कामों में जमीन-आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी के खिलाफ मजबूती सेे लड़ाई लड़ी है। हर गरीब व जरूरतमंद के लिए आयुष्मान योजना लागू की ताकि जरूरत पड़ने पर वह मुफ्त में अपना इलाज करवा सकें।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, सतीश चोपाल, महामंत्री प्रियांक शर्मा, अंकित गोयल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर, सीमा गुलाटी, सुनीता शर्मा, पूनम अग्रवाल, एडवोकेट मांगेराम पंवार, दिव्या सिंगला, पीयूष गोगियान आदि भी मौजूद रहे।