मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM Modi Fake Photo Controversy : पीएम मोदी की फोटो पर सपा प्रमुख की बेटी के फर्जी ‘X’ अकाउंट से वार, अखिलेश यादव ने जताई कड़ी नाराजगी

06:13 PM May 13, 2025 IST
अखिलेश यादव की फाइल फोटो।

लखनऊ, 13 मई (भाषा)

Advertisement

PM Modi Fake Photo Controversy : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी बेटी अदिति यादव के नाम वाले फर्जी अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सपा प्रमुख ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "24 घंटे पूरे हुए। इसे हमारी प्राथमिकी से कम नहीं समझा जाए।" उन्होंने कहा, "इसी बीच हमारी नज़र में ऐसी कई पोस्ट आईं हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। यहां तक कि हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमसे जुड़े हुए लोगों के मिलते-जुलते नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं।"

Advertisement

यादव ने इसी पोस्ट में आगे कहा, "ऐसी तस्वीरों, विचारों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। ये सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता है जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है।"

उन्होंने कहा, "अगर भाजपा सरकार का साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में भी पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतजार है। साक्ष्य संलग्न है।" सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से बने एक अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की गई हैं।

Advertisement
Tags :
Aditi YadavAkhilesh YadavCM Yogi AdityanathDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfake accountHindi Newslatest newsPM Modi Fake Photo ControversyPM Narendra ModiSamajwadi PartySPuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार