PM Modi ने ईद-उल-अजहा की दी हार्दिक शुभकामनाएं
नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)
PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में इस पर्व को समाज में शांति और सद्भाव को मजबूत करने वाला बताया।
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे और सद्भाव को बढ़ावा दे। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।'
ईद-उल-अजहा इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो पैगंबर इब्राहिम द्वारा अल्लाह के आदेशानुसार अपने पुत्र की बलि देने के लिए तैयार रहने की याद में मनाया जाता है। यह त्योहार त्याग, समर्पण और विश्वास की भावना को जागृत करता है।
देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और लोग एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर और मिलजुलकर खुशियां मनाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश ने देश में सौहार्द और एकता की भावना को और प्रगाढ़ करने का प्रयास किया है।