मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM Modi Employment Drive योजनाओं से बढ़े अवसर, पहली नौकरी पर मिलेगा सरकारी बोनस : मोदी

04:29 PM Jul 12, 2025 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोज़गार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए। -प्रेट्र

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेला के तहत 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और देश में रोजगार सृजन के लिए सरकार की विभिन्न पहलों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने गरीबों के कल्याण और आर्थिक विकास के साथ-साथ लाखों रोजगार के अवसर भी सृजित किए हैं।

Advertisement

मोदी ने बताया कि 'एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम' के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी शुरू करने वालों को 15,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिससे साढ़े तीन करोड़ नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ा रोजगार

मोदी ने बताया कि गरीबों के लिए बने चार करोड़ घर, 10 करोड़ से अधिक LPG कनेक्शन, और घर-घर सोलर पैनल लगाने जैसी योजनाओं ने लाखों रोजगार उत्पन्न किए हैं। उन्होंने कहा, “इन योजनाओं ने भारत के निर्माण, ऊर्जा और सेवा क्षेत्रों में युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोले हैं।”

Advertisement

भारत की दो ताकतें : जनसांख्यिकी और लोकतंत्र

प्रधानमंत्री ने अपने हालिया पांच देशों के दौरे का हवाला देते हुए कहा कि अब दुनिया भारत की सबसे बड़ी युवा आबादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था की शक्ति को स्वीकार कर रही है। उन्होंने कहा, “युवाओं की ऊर्जा भारत की सबसे बड़ी पूंजी है।”

निर्माण क्षेत्र में तेज उछाल

मोदी ने बताया कि पिछले वर्षों में मोबाइल निर्माण इकाइयों की संख्या 2-4 से बढ़कर लगभग 300 हो गई है। रक्षा उत्पादन भी अब 1.25 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में सिर्फ पांच सालों में 40 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया है। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया में सबसे ज्यादा लोकोमोटिव, रेल कोच और मेट्रो कोच बनाने वाला देश बन गया है, और कई देशों को इसका निर्यात कर रहा है।

10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अब तक रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। मोदी ने कहा कि रोजगार मेले युवाओं के सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का माध्यम बन रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Employment FairFirst Job IncentiveGovernment Job SchemeManufacturing GrowthPM ModiYouth Empowermentपहली नौकरी स्कीमप्रधानमंत्री मोदीयुवा सशक्तिकरणरोजगार मेलाविनिर्माण विकाससरकारी रोजगार योजना