मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी अक्तूबर तक कर सकते हैं एम्स का शिलान्यास

08:22 AM Jul 10, 2023 IST
रेवाड़ी के गांव माजरा में रविवार को एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करते मंत्री डा. बनवारी लाल। -हप्र

रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)
सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने रविवार को भारी वर्षा के बीच गांव माजरा में पहुंचकर प्रस्तावित एम्स की जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जिला को एम्स की सौगात दी गई है, माजरा क्षेत्र में जल्द ही मेगा प्रोजेक्ट एम्स के निर्माण की नींव का पत्थर अक्तूबर माह तक रखा जाएगा। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का प्रयास करेंगे।
मंत्री ने कहा कि माजरा में एम्स का निर्माण होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतरीन एवं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। वे निरंतर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सम्पर्क साध रहे हैं। जल्द ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी,जिसके बाद टेंडर छोड़े जाएंगे। एम्स निर्माण की जगह पर लगे हितेश कंपनी के टेंडरिंग बोर्ड को देखकर वे प्रसन्न नजर आए। डा. बनवारी लाल ने विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का करारा जवाब देते हुए कहा कि विरोधी दलों ने एम्स जैसे मेगा प्रोजेक्ट के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। उन्होंने कांग्रेस नेता कै. अजय सिंह यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि वे यहां से 6 बार विधायक और सरकार में मंत्री रहे। लेकिन वे बताएं कि उन्होंने इस क्षेत्र के लिए क्या किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अक्तूबरशिलान्यास