मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM Modi : जॉर्ज कूवाकड के कार्डिनल बनने पर गर्व

05:12 AM Dec 09, 2024 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नयी दिल्ली, 8 दिसंबर (एजेंसी)
PM Modi  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय पादरी आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल नियुक्त किया जाना देश के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज कूवाकड ने ईसा मसीह के अनुयायी के रूप में मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Advertisement

PM Modi  ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। परम पावन पोप फ्रांसिस द्वारा जॉर्ज जैकब कूवाकड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर प्रसन्न हूं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
वेटिकन में शनिवार को आयोजित एक भव्य सम्मेलन में, 51 वर्षीय कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल के पद पर पदोन्नत किया गया था। सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित समारोह में विभिन्न देशों के 21 नये कार्डिनलों को शामिल किया गया। कूवाकड की नियुक्ति के साथ ही भारतीय कार्डिनलों की कुल संख्या छह हो गई है।

Advertisement
Advertisement