मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव घोषणा से पहले पीएम ने तेलंगाना में शुरू कीं 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

07:13 AM Mar 06, 2024 IST

हैदराबाद, 5 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उल्लेखनीय है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होनी है इसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम ने तेलंगाना की प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसलिए केंद्र ने इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के लिए 11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और केंद्र चाहता है कि तेलंगाना को इसका फायदा मिले। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्ष से केंद्र सरकार तेलंगाना को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने सोमवार को राज्य में आदिलाबाद से 56,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी। इसका उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि आज संगारेड्डी शहर में 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की गयी हैं। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे विमानन क्षेत्र में तेलंगाना को एक बड़ा उपहार करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र देश में अपनी तरह का पहला होगा और विमानन स्टार्टअप के लिए अनुसंधान एवं विकास मंच प्रदान करेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित किया है। इस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।

Advertisement

तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

मोदी ने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-65 के 29 किलोमीटर लंबे पुणे-हैदराबाद खंड को छह लेन बनाने की आधारशिला भी रखी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छह नयी स्टेशन इमारतों के साथ सनतनगर-मौला अली रेल लाइन के दोहरीकरण और उसके विद्युतीकरण का भी उद्घाटन किया।

Advertisement
Advertisement