देशभक्तों के संजोए सपनों को आगे बढ़ा रहे पीएम : मनोहर लाल
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 25 अक्तूबर (निस)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2022 से 2047 तक देश में आजादी का अमृत काल चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इस अमृतकाल में देश की आजादी के लाखों वीर बलिदानियों को याद किया जा रहा है। आजादी के बाद जो सपना देश बनाने का उन्होंने संजोया था उसी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। हर घर तिरंगा के बाद अब मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत की जा रही है।
बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य स्तरीय ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई जो दृढ़ता से सभी के जीवन का हिस्सा बनेगी। मुख्यमंत्री ने विख्यात कवि की कविता की पंक्ति ‘आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, इस माटी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की’ भी दोहराई।
सीएम ने कहा कि आज यहां प्रदेशभर के कोने-कोने से 242 कलश में हरियाणा की पवित्र माटी को स्वयंसेवको द्वारा लाया गया है जिसे 29 अक्तूबर को दिल्ली ले जाया जाएगा। पूरे देशभर से 75000 कलश देश की पवित्र माटी को लेकर दिल्ली पहुंचेगे और जहां अमृतकाल के स्मारक के रूप में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की माटी स्वर्ग से भी महान है।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि हमारे खिलाड़ी और पहलवानों ने देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है।
इस अवसर पर सांसद अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा, पूर्व मंत्री मनीश ग्रोवर, अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जन सम्पर्क व भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल, शमशेर खरकड़ा, रणबीर ढाका, मंजू हुड्डा, रेणू डाबला अन्य भी उपस्थित थे।