पीएम इंटर्नशिप पोर्टल खुला, युवाओं के पास 48 घंटे का समय
चंडीगढ़, 9 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है। इसी के तहत वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। चूंकि विश्व की सबसे अधिक युवा जनसंख्या आज भारत में है। उन्होंने बताया कि देश की टाॅप कंपनियों ने 1 लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया है। गौतम ने कहा कि इसी कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हर अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक को कम से कम 20 (10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक) युवाओं का अगले 48 घंटों में पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर पंजीकृत करवाना होगा। अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक युवाओं की सूची अपने संस्थान प्रमुख (आईटीआई/आईटीओटी) को 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक जमा कराएं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में अभ्यर्थियों का नाम, श्रेणी एवं पोर्टल पर पंजीकरण संख्या अवश्य अंकित करें और इसकी कड़ाई से अनुपालन करें। प्रिंसिपल इन रिपोर्टों को अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक से लेकर स्कैन कराएंगे और सोमवार शाम 4 बजे तक मुख्यालय प्रशिक्षुता शाखा को भेज देंगे। इंटर्नशिप करने वाले युवा को 5000 रुपये मासिक तथा 6000 रुपये की एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा।