मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम ने किया न्यू अटेली डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन

11:07 AM Mar 13, 2024 IST
अटेली में न्यू अटेली डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान उपस्थित गणमान्य लोग। -निस

मंडी अटेली, 12 मार्च (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को न्यू अटेली डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के इतिहास में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ। 700 जगहों से लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं। 100 साल में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर साल 2024 की ही बात की जाए तो अभी तक मात्र 75 दिन हुए हैं और इन 75 दिनों में 11 लाख करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। पिछले 10 से 12 दिनों में 7 लाख करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। विकसित भारत की दिशा में आज भी एक बड़ा कदम उठाया गया है आज इस कार्यक्रम में एक लाख करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

Advertisement

Advertisement