प्रधानमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर दी बधाई
07:20 AM Sep 08, 2021 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 7 सितंबर (एजेंसी)
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के सिद्धांत मानव जाति को राह दिखाते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर शुभकामनाएं। उनके नेकी के सिद्धांत, करुणा, न्याय और समानता पर जोर पूरी मानवता का मार्गदर्शन करते हैं।’ गुरु ग्रंथ साहिब सिखों का पवित्र धर्म ग्रंथ है। प्रकाश पर्व उत्सव हरमंदिर साहिब यानि स्वर्ण मंदिर में 1604 ई. में गुरु ग्रंथ साहिब को रखे जाने के अवसर पर मनाया गया था।
Advertisement
Advertisement