For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तंजानिया में प्लाईवुड कारोबारियों का स्वागत

07:20 AM Jul 07, 2023 IST
तंजानिया में प्लाईवुड कारोबारियों का स्वागत
तंजानिया एयरपोर्ट पर मौजूद प्लाईवुड कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल। -निस
Advertisement

जगाधरी, 6 जुलाई (निस)
व्यापार को ‘पंख’ लगाने की उम्मीद में प्रदेश के 41 व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल तंजानिया में पहुंच गया। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा प्लाईवुड मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सतीश चोपाल ने यह जानकारी दी और बताया कि इस दौरे में प्रदेश के 41 व्यापारी शामिल हैं। इनके हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। सतीश चोपाल ने बताया कि शुक्रवार को वहां हरियाणा के अलग-अलग विभागों से 10 अधिकारी भी पहुंचेंगे। इसके बाद दौरे को लेकर अगली कार्रवाई होगी। गौर हो कि प्लाईवुड इंडस्ट्री में लकड़ी की कमी को देखते हुए नार्थ ईस्ट से बांस की लकड़ी को विकल्प के तौर पर प्रयोग करने, बांस की लकड़ी को यमुनानगर जिले में लाने और ट्रांसपोर्ट पर सब्सिडी उपलब्ध कराने समेत लकड़ी उद्योग से जुड़े कई मुद्दों पर 16 जून को जगाधरी में बैठक में हुई थी। प्रतिनिधिमंडल 12 जुलाई तक तंजानिया में रहेगा। सतीश चोपाल ने बताया कि इसमें 9 व 10 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में यमुनानगर के 22 व्यापारी भी शामिल हैं। दौरे के दौरान प्लाईवुड सहित दूसरे कई कारोबारों को लेकर भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×