For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रामीण गरीब परिवारों को प्लाट दिए जाएंगे : पार्षद

08:13 AM Mar 13, 2025 IST
ग्रामीण गरीब परिवारों को प्लाट दिए जाएंगे   पार्षद
पार्षद सलीम खान
Advertisement

बरवाला, 12 मार्च (निस)
वार्ड 20 के पार्षद व निगम के नेता विपक्ष पार्षद सलीम खान ने बताया कि कांग्रेस ने नगर निगम के पास किए बजट में लोगों की परेशानियों की आवाज को पूरे दमखम के साथ उठाया और बजट में इन्हें शामिल भी करवाया।
पार्षद सलीम खान ने कहा कि बजट में एससी और बीसी वर्ग विकास के लिए 15 करोड़ की राशि रिजर्व करवायी है। पार्षद ने कहा कि वार्ड 20 के काफी मुद्दे हाउस मीटिंग में रखे हैं, जिसमें शहरी कालोनियों की तर्ज पर ग्रामीण गरीब परिवारों को प्लाट दिए जाएंगे। गांव कोट में अंबेडकर भवन के लिए निगम जमीन से 500 वर्ग गज जमीन और उसके लिए रास्ता रिजर्व करवाया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए एंबुलेंस, हर गांव की एंट्री पर सीसीटीवी कैमरे व वाटर कूलर पास करवाए। पार्षद ने यह भी बताया कि गांव कोट, बेहड़, जलौली के लिए कम्यूनिटी सेंटर व जलौली, दबकौरी में खेल मैदान का प्रस्ताव पास करवाया।
गांव मटांवाला, दबकौरी, अलीपुर टाउन, बेहड़ में सीवरेज का प्रस्ताव पास करवाया। सलीम खान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय, सफाई कर्मचारियों के लिए योजनाएं लागू करवाना और वार्ड में माइनिंग की जांच की मांग के साथ गांवों में मूलभूत सुविधाएं देने की बात रखी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement