For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भैयापुर गांव में लाभार्थियों को दिये 100-100 गज के प्लॉट

10:13 AM Jun 16, 2024 IST
भैयापुर गांव में लाभार्थियों को दिये 100 100 गज के प्लॉट
Advertisement

रोहतक (निस) : महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत भैयापुर के 12 लाभार्थियों को सौ-सौ गज के प्लॉट का मालिकाना हक व कब्जा प्रदान किया गया। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में हरियाणा सरकार द्वारा घोषित महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत जिन लाभार्थियों को जिनका नाम सूची में था और उन्हें किसी कारणवश अब तक कब्जा नहीं मिला था, उन्हें कब्जा देने हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री की उपस्थिति में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम सोनीपत में आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में चार जिलों ने भाग लिया जिसमें रोहतक जिला भी सम्मिलित था। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा आज रोहतक खंड के गांव भैयापुर ग्राम पंचायत में सभी लाभार्थियों को उनके प्लाटों का कब्जा दिया गया, जिन लाभार्थियों को कब्जा दिया गया उनमें शीला पत्नी कृष्ण, सुनील पुत्र सुरेश, सोनिया पत्नी राजेश, प्रेम देवी पत्नी जागोराम, सावित्री पत्नी कृष्ण, दर्शना पत्नी जगदीश, कमलेश पत्नी महावीर, परमेश्वरी पत्नी महिपाल, ज्योति पत्नी संदीप, सविता पत्नी प्रेमप्रकाश और भरपाई पत्नी राजेंद्र दीपू शामिल हैं। विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर 12 लाभार्थियों को उन्हें अलॉट किए प्लॉटों का कब्जा दिया। इस अवसर पर डीडीपीओ राजपाल चहल, पीएसीपीओ रमेश कुमार, धर्मवीर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×