नशे से दूर रहने की दिलायी शपथ
हिसार, 13 सितंबर (हप्र)
ड्रग फ्री हरियाणा की थीम पर आधारित साइक्लोथॉन रैली का बुधवार को हिसार पहुंचने पर मेयर गौतम सरदाना द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, जिला परिषद के सीईओ एवं यात्रा हेतु हिसार के नोडल अधिकारी अश्वीर नैन ने भी साइक्लोथॉन रैली में शामिल प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
साइक्लोथॉन रैली मंगलवार को हांसी पहुंची थी, जहां से बुधवार की सुबह यह मय्यड़-सातरोड-हिसार कैंट से होते हुए हिसार टाउन पार्क पहुुंची। नागरिकों ने भी सड़क के दोनों और खड़े होकर रैली पर पुष्प वर्षा की और नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद की। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कर्ण की नगरी करनाल से एक सितंबर को हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन यात्रा रवाना की गई थी।