मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Vikrant Massey on White Role : 'व्हाइट' में आध्यात्म का चेहरा बने विक्रांत मैसी, बोले - चुनौतीपूर्ण था श्री श्री रविशंकर का किरदार

11:50 PM Jul 11, 2025 IST

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Vikrant Massey on White Role : अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि वह आगामी फिल्म ‘व्हाइट' में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाने को लेकर घबराए हुए हैं। फिल्म ‘12वीं फेल' में अभिनय कर चुके मैसी ने कहा कि यह विडंबना है कि शांति के लिए उनके (श्री श्री रविशंकर के) योगदान को लोग नहीं जानते और फिल्म उनके जीवन के उस अध्याय पर केंद्रित होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘गुरुदेव, श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाना एक कठिन काम है। मैं बहुत घबराया हुआ हूं और उनके जीवन का वह अध्याय बहुत ही अभूतपूर्व है, लेकिन यह दुखद भी है कि बहुत से लोग उनके योगदान के बारे में नहीं जानते, न केवल ‘आर्ट आफ लिविंग' में बल्कि परोपकार में भी।''

Advertisement

मैसी ने ‘पीटीआई-भाषा' के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘शांति का उनका तरीका, उन्होंने दुनिया को व्यापक पैमाने पर कैसे प्रभावित किया, उनके जीवन के उस अध्याय को बताना, उनका किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, वह एक जीवित किंवदंती हैं। मैं बहुत घबराया हुआ हूं, लेकिन मैं कोशिश करूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे निभा सकूंगा।''

मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे और इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। मैसी फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ उनकी आगामी होम प्रोडक्शन ओटीटी सीरीज में काम करने को लेकर भी उत्साहित हैं। जानकारी के अनुसार यह एक साइबर अपराध पर आधारित होगा और इसमें अरशद वारसी भी अभिनय करने वाले हैं।

Advertisement
Tags :
12th FailBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment Newsguru sri sri ravishankarHindi Newslatest newsVikrant MasseyVikrant Massey on White RoleWhiteदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार