मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीत से खिलाड़ियों के हौसले बुलंद

11:36 AM Jun 24, 2023 IST

फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)

Advertisement

अमृतसर में चल रही सीनियर नेशनल महिला फुटबाल प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को हरियाणा की महिला फुटबाल टीम ने 21 बार की राष्ट्रीय विजेता मणिपुर को शिकस्त दी। इस शानदार जीत पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी त्रिखा, प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने खिलाड़ियों और उनके परिवार को बधाई दी है।

इस अवसर पर अश्विनी त्रिखा ने कहा कि महिला टीम की इस जीत में खिलाड़ियों के साथ-साथ फरीदाबाद के अध्यक्ष आनंद मेहता एवं जिला सचिव रविंद्र भाटिया की मेहनत भी मायने रखती है। इस उपलब्धि से खिलाड़ियों का हौसला बुलंद होगा। गौर हो कि इस मुकाबले में चारों मैच जीत हरियाणा की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब शनिवार को हरियाणा की टीम अंतिम लीग में पश्चिम बंगाल के साथ भिड़ेगी। बता दें कि हरियाणा की महिला खिलाड़ियों में मंगाली की भागेदारी सबसे बेहतर साबित हो रही है। इस इलाके से 120 बेटियां फुटबाल का प्रशिक्षण ले रही हैं। हरियाणा की महिला टीम ने रेलवे पर 2-1, महाराष्ट्र से 4-0 तथा हिमाचल पर 1-0 से जीत हासिल कर चुकी हैं। टीम की कैप्टन रितु, रेनू, आरती, मोना, नेहा, संतोष और शारदा ने शानदार खेल के दम पर अपनी टीम को विजेता बनाया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
खिलाड़ियोंबुलंदहौसले