खिलाड़ी ही करेंगे महापंचायत, आप देना साथ : बजरंग
केसी अरोड़ा/निस
गोहाना, 4 जून
जगह-जगह हो रही पंचायतों के बीच रविवार को मुंडलाना महापंचायत में किसान संगठनों से बजरंग पूनिया ने साफ कहा, ‘आप कोई फैसला न करें। जल्दी खिलाड़ी पंचायत करेंगे। वह पंचायत कहां और कब होगी, 3-4 दिन में हम बता देंगे। जो फैसला वहां हो, उसमें हमारा भरपूर साथ दे देना।’ उनके इस अनुरोध को मुंडलाना महापंचायत ने स्वीकार कर लिया।
मुंडलाना महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने की। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रहे। रालोद के जयंत चौधरी संग उत्तर प्रदेश से उनकी पार्टी के 12 विधायक भी पहुंचे। चर्चा तो विनेश फौगाट के आने का भी थी, पर बजरंग पूनिया ही पहुंचे। बजरंग ने जोर दे कर कहा कि जीत तब तक नहीं होगी जब तक एकता नहीं होगी। इसलिए खिलाड़ियों ने तय किया है अपनी पंचायत में सबको बुलाएंगे। इस मौके पर चढूनी ने कहा कि हम मन बना कर आए थे कि भाजपा वालों को गांवों में घुसने नहीं देने का फैसला करेंगे। महापंचायत में भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर और पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि पीएम जल्दी ही पहलवान बेटियों से भी माफी मांगेंगे। वैसे खाप-पंचायतों को बुलाया नहीं गया था, इसके बावजूद दहिया खाप के अध्यक्ष जयपाल दहिया और आहुलाना बारहा के अध्यक्ष मलिक राज मलिक पहुंचे। जनता कल्याण मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष बाबा जसमेर सिंह तथा जन संघर्ष मंच के प्रदेश सलाहकार डॉ. सीडी शर्मा के अलावा महापंचायत में भाकियू की पंजाब इकाई के अध्यक्ष दिलबाग सिंह और हरियाणा इकाई के अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना भी उपस्थित रहे।
विनेश, संगीता के गांव में 7 को बनेगी रणनीति
प्रदीप साहू/निस
चरखी दादरी : अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश व संगीता फोगाट के गांव बलाली में अब अगली रणनीति बनेगी। रविवार को इस संबंध में गांव में सरपंच प्रतिनिधि बिंदराज की अध्यक्षता में हुई सभा में निर्णय लिया गया कि 7 जून को बलाली गांव में महापंचायत होगी। विनेश फोगाट व संगीता फोगाट चरखी दादरी जिले के बलाली गांव से हैं। वहीं बजरंग पूनिया द्रोणाचार्य अवाॅर्डी पहलवान महाबीर फोगाट के दामाद हैं। पहलवानों के समर्थन में उतरीं खापों का कहना है कि इस बार बृजभूषण की गिरफ्तारी तक धरना दिया जाएगा और आंदोलनरत पहलवानों को सुरक्षा भी दिलाई जाएगी। संगीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट और विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने भी महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। सरपंच प्रतिनिधि बिंदराज, पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली व सत्यवान शास्त्री ने कहा, ‘गांव एकजुट है। ‘