For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एथलेटिक मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

11:27 AM Nov 25, 2023 IST
एथलेटिक मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 नवंबर
कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71, मोहाली की वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में किया गया था। कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट, 400 मीटर रिले, लंबी कूद और शॉट पुट शामिल थे। डॉ. गिन्नी दुग्गल, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी एजुकेशन), मोहाली वार्षिक एथलेटिक मीट की मुख्य अतिथि थीं। पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रेसिडेंट कुलवंत कौर शेरगिल; चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएओ) बावरा शेरगिल; और प्रिंसिपल जसमीत कौर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल ने कहा कि ‘‘खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम पैरागॉन में प्रदान करना चाहते हैं। छात्रों को शारीरिक व्यायाम और टीम वर्क की भावना के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए, हम वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन करते हैं। हमारे छात्रों की इन खेलों में भाग लेने, प्रतिस्पर्धा करने और सफल होने की उत्सुकता कुछ ऐसी है जिसे देखकर हम रोमांचित हैं।’’
वार्षिक एथलेटिक मीट की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसके बाद गुब्बारे उड़ाए गए। बॉल्स और डम्बल के साथ जुम्बा प्रदर्शन मुख्य आकर्षण था। पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट से एक दिन पहले पैरागॉन किड्स प्ले स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। किंडरगार्टन से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने इनमें हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन प्रभजोत सिंह थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सुखविंदर टिंकू लेवल 2 बीसीसीआई कोच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच पैरागॉन क्रिकेट अकादमी थे।

Advertisement

नन्हे-मुन्नों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

नन्हे-मुन्नों ने एरोबिक्स प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने दौड़ में भाग लेने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने में बहुत आनंद लिया। दो दिनों तक चली वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान विभिन्न खेलों में बेस्ट स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, 100 प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स, बेस्ट एनसीसी कैडेटों, बेस्ट एनएसएस वालंटियर्स, बेस्ट स्पीकर्स, बेस्ट बिबिलयोमेनिक्स, बेस्ट सिंगर, बेस्ट इंस्ट्रमेंटलिस्ट्स, बेस्ट डांसर्स और अन्य की भी घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement