ओलंपिक के लिए खुद को तैयार करें खिलाड़ी : मनोहर
करनाल, 20 अक्तूबर (हप्र)
चीन में हुए 19वें एशियाई खेलों में पदक जीतकर हरियाणा व देश का मान बढ़ाने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सम्मान किया। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये नकद पुरस्कार, प्रशंसा पत्र और नौकरी का ऑफर लेटर देकर सम्मानित किया।
विजेता खिलाड़ियों को एक-एक देसी घी का टीन भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व विदेश में खेले जाने वाले खेलों में हरियाणा की भागीदारी औसतन 30-40 प्रतिशत मेडल की रहती है। इसलिए हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि 19वें एशियाई खेलों में हरियाणा के लगभग 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उन्होंने 30 मेडल हासिल किए हैं, मेडलिस्ट की संख्या 44 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अभी से तैयारी शुरू कर दें और अपने आपको ओलंपिक के लिए तैयार करें।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शूटिंग में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार झज्जर के गांव निमाना तथा पंचकूला के सेक्टर-32 में शूटिंग रेंज स्थापित करेगी। वहीं जिला यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में और फरीदाबाद के डिस्टि्रक्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 2 तीरंदाजी के केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। गांवों व शहरों में होने वाले स्थानीय खेलों में सरकार आवश्यक उपकरण मुहैया करवाएगी। उन्होंने घोषणा की कि जो खेल राष्ट्रीय खेलों की सूची में शामिल नहीं हैं, ऐसे छोटे व स्थानीय खेलों की अन्य एसोसिएशन को भी इनाम के दायरे में लाया जाएगा। इन खेलों के विजेता खिलाड़ियों को भी सामान्य खेलों की तर्ज पर विभिन्न पुरस्कार राशि प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
समर्पित किए 10 खेलो इंडिया केंद्र
सम्मान समारोह से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेलो इंडिया योजना के तहत हरियाणा में 10 खेलो इंडिया केंद्रों का उद्घाटन कर उन्हें प्रदेशवासियों को समर्पित किया। ये केंद्र जिला अम्बाला, फरीदाबाद, पलवल, यमुनानगर, जींद, झज्जर, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, कैथल और भिवानी में स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों की स्थापना से हरियाणा में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में नये आयाम जुड़ेंगे। 5 और केंद्र भी अगले वर्ष स्थापित किए जाएंगे। ये 5 केंद्र हिसार, सिरसा, नूंह, सोनीपत और करनाल में खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से आग्रह करेंगे कि शेष 17 जिलों में भी खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी जाए। इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण, मेयर रेनू बाला गुप्ता, खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।