मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुश्ती में धाकड़ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत रहे प्रदेश के खिलाड़ी : श्रीकांत जाधव

10:32 AM Feb 09, 2024 IST
कुश्ती चैंपियनशिप में मुकाबला शुरू करवाते एडीजीपी श्रीकांत जाधव व पहलवान अजय ढांडा। -निस

नारनौंद, 8 फरवरी (निस)
प्रदेश के खिलाड़ी कुश्ती में धाकड़ प्रदर्शन कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का काम कर रहे हैं। खिलाड़ी देश का मान हैं। उक्त शब्द एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने गांव मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह कुश्ती अकादमी में जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे। यह चैंपियनशिप हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। महिलाओं की 33 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में मासूम ने प्रथम, मुक्ता ने द्वितीय और दिवांशी व विनाक्षी ने तृतीय, 36 किलोग्राम भार वर्ग में अंतिम ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय व अनु ने तृतीय , 39 किलोग्राम भार वर्ग में चेष्टा ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय और दीक्षा व मुस्कान ने तृतीय , 42 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय और निकिता व जिया ने तृतीय, 54 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका ने प्रथम, सारिका ने द्वितीय और प्रियंका व मनीषा ने तीसरा, 58 किलोग्राम भार वर्ग में सोनिया ने प्रथम, अंकिता ने द्वितीय और रीना व पूर्वा ने तृतीय, 62 किलोग्राम भार वर्ग में टीना पूनिया ने प्रथम, कीर्ति ने द्वितीय और तानिया व एकता लांबा ने तृतीय जबकि 66 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय और गीतिका व साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में 38 किलोग्राम भार वर्ग में उदित डांगी ने प्रथम, वंश ने द्वितीय और शुभम व दीपांशु ने तृतीय, 41 किलोग्राम भार वर्ग में नितिन ने प्रथम, राहुल ने द्वितीय और समीर व वीर ने तृतीय, 44 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित ने प्रथम, विनय ने द्वितीय और क्रिश तृती, 48 किलोग्राम भार वर्ग में नसीब ने प्रथम, कोहिनूर ने द्वितीय, मुनीत व अंकुश ने तृतीय, 52 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक ने प्रथम, मयंक पंघाल ने द्वितीय और उपेंद्र व मोहित ने तृतीय, 57 किलोग्राम भार वर्ग में रमन धीमान ने प्रथम, दीपांशु दलाल ने द्वितीय और राहुल व मनोज तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement