मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

द्रोणाचार्य स्टेडियम के खिलाड़ियों को अब नि:शुल्क मिलेगी आधुनिक जिम की सुविधाएं : मनोज कुमार

07:05 AM Mar 12, 2025 IST
कुरुक्षेत्र स्थित योग भवन में सांसद नवीन जिंदल की तरफ से भेजी गई आधुनिक जिम की मशीनों का अवलोकन करते जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार तथा अन्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 11 मार्च (हप्र)
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम के हजारों खिलाडिय़ों को अब आधुनिक जिम की नि:शुल्क सेवाएं मिल पाएंगी। इस स्टेडियम के लिए सांसद नवीन जिंदल ने आधुनिक जिम की मशीनें उपलब्ध करवाई है। इस जिम से स्टेडियम में रोजाना अभ्यास करने वाले एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।
इस सुविधा के लिए खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त किया है। यह जिम सांसद नवीन जिंदल के निजी प्रयासों से स्थापित की गई है। उन्होंने मंगलवार को योग भवन में सांसद नवीन जिंदल की तरफ से भेजी गई आधुनिक जिम की मशीनों का अवलोकन किया। सांसद नवीन जिंदल ने खिलाड़ियों की लंबी मांग को पूरा करते हुए आधुनिक जिम द्रोणाचार्य स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध करवाई है। इस जिम को स्टेडियम में उचित स्थान पर लगाया जाएगा। इतना ही नहीं सांसद नवीन जिंदल की तरफ से जहां पर जिम स्थापित की जाएगी। उस भवन का जीर्णोद्धार भी सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस जिम पर सांसद नवीन जिंदल की तरफ से करीब 5 लाख का बजट खर्च किया है। इससे पहले भी सांसद नवीन जिंदल ने अपने पिछले कार्यकाल में लाखों रुपये की लागत से जिम उपलब्ध करवाई थी। डीएसओ ने कहा कि स्टेडियम में जिम की सुविधा मिलने से रोजाना अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का हजारों रुपये की बचत भी होगी, क्योंकि खिलाड़ियों को निजी जिम में जिम करने के लिए मासिक हजारों रुपए अपनी जेब से खर्च करने पड़ रहे थे। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र, साई के प्रभारी कुलदीप वडैच, सेवानिवृत्त चीफ हॉकी कोच गुरविन्द्र, समाजसेवी विनोद, समाजसेवी बलराज ग्रेवाल, समाजसेवी अजित पाल, विनीत, कमलकांत, नरेश सैनी सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement