हरियाणा के खिलाड़ियों ने दुनिया में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा : पंवार
पंचकूला, 29 अप्रैल (हप्र)
ओलंपिक संघ के महासचिव व विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा दुनियाभर में मनवाया है। देश के एक तिहाई मेडल हरियाणा के खिलाड़ी ही जीतकर लाते हैं जो हमारे लिए गर्व की बात है। पंचायत मंत्री मंगलवार को सेक्टर-1 के रैड बिशप में प्रथम संस्करण रतनलाल कटारिया मेमोरियल चैंपियनशिप हरियाणा खेल कल्याण संघ द्वारा 2 मई से 18 मई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़कों के क्रिकेट चैंपियनशिप के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा खेल कल्याण संघ को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व टूर्नामेंट की संयोजक बंतो कटारिया भी उपस्थित थीं। विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि आज क्रिकेट पूरी दुनिया में लोकप्रिय खेलों में गिना जाता है।
हरियाणा ही नहीं पूरे भारत के युवा, बड़े- बूढे शोक से क्रिकेट मैच को देखते हैं और आईपीएल और 20-20 मैचों में तो युवाओं का जमघट लगा रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में नंबर-1 है। उसी तरह से हरियाणा के खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम दुनियाभर में चमका रहे हैं और नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को हरियाणा सरकार छह करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये व ब्रॉंज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ढाई करोड़ रुपये का नकद इनाम व योग्यता के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवा रही है।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, हरियाणा खेल संघ की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, महासचिव अमरजीत कुमार, पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी युवराज कौशिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, अशोक शेरवाल, क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
10 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी
इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव पंवार ने राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़कों के क्रिकेट चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता टीमों के लिए ट्रॉफी का भी अनावरण किया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में ऑल इंडिया से 10 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी और मैदान में अपना जौहर दिखायेंगी। उन्होंने बताया कि 2 मई से 18 मई तक चलने वाली राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़कों के क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे भारत से युवा प्रतिभाएं पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में अपना बेस्ट खेल दिखाएंगी।