मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुविधाओं के अभाव में संघर्ष करने को मजबूर खिलाड़ी : अनुराग ढांडा

11:05 AM Oct 30, 2023 IST
रोहतक में राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा करते आप नेता अनुराग ढांडा। -हप्र

रोहतक, 29 अक्तूबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं इसके बावजूद यहां एक भी केयर टेकर नहीं है। एक तरफ तो खट्टर सरकार खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर अपनी पीठ थपथपाने से पीछे नहीं हटती। दूसरी तरफ यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अभावों में अभ्यास करने को मजबूर हैं। खिलाड़ियों के लिए न ट्रैक पर लाइट रहती है। न ही लड़कियों के लिए टॉयलेट की सुविधा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी असुविधाओं में अभ्यास करने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने बताया कि न हॉल में लाइट है, न ही अंधेरा होने पर ट्रैक पर लाइट की सुविधा है। महिला खिलाड़ियों के लिए वाशरूम और चेंजिंग रूम की भी सुविधा नहीं है।
उन्होंने इस दौरान सिंथेटिक ट्रैक की हालत भी देखी। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बना ट्रैक उखड़ा हुआ है। खिलाड़ियों ने बताया की 10 साल पहले बने ट्रैक का हर साल मेंटेनेंस के लिए बजट आता है, जोकि अथॉरिटी और अधिकारी खर्च करना जरूरी नहीं समझते। वहीं खिलाड़ियों के लिए बने सभी शौचालयों पर ताला लगा है। आप नेता ने बताया कि उन्होंने कोच से भी बातचीत की। यहां सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए होनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोच के लिए भी सरकार ने कोई भर्ती नहीं निकाली।

Advertisement

Advertisement