मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेशनल पैरालंपिक गेम्स में खिलाड़ियों ने चमकाया हरियाणा का नाम : सत्यप्रकाश सांगवान

07:22 AM Jan 15, 2024 IST
विजेताओं को ट्रॉफी देते संघ के उपप्रधान सत्य प्रकाश सांगवान। -हप्र

भिवानी,14 जनवरी (हप्र)
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स के समापन पर हरियाणा पैरालंपिक खिलाड़ियों ने 35 स्वर्ण पदक, 25 सिल्वर, 37 ब्रॉंज मेडल जीतकर देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह विचार ऑल इंडिया पैरालंपिक संघ के पूर्व उप प्रधान सत्य प्रकाश सांगवान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज देश व विदेश में हमारे खिलाडिय़ों ने इतने पदक जीतकर हरियाणा की झोली में डालने का काम किया है, जो दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए गौरव की बात है। पैरालंपिक गेमों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना सहित अनेक राज्यों की पैरालंपिक टीमों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा की पैरालंपिक टीम ने शानदार प्रदर्शन करके ट्रॉफी पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा की इस जीत से खिलाडिय़ों में और अधिक खेलने की क्षमता मिलेगी।

Advertisement

Advertisement