मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खिलाड़ियों को मिल रहीं आधुनिक सुविधाएं

10:31 AM Jul 20, 2024 IST
Advertisement

पंचकूला, 19 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के खेल तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई अहम कदम उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाया है। सरकार द्वारा ग्राम स्तर तक के खिलाड़ियों को सभी आवश्यक खेल सुविधाएं दी जा रही हैं । खेल राज्यमंत्री शुक्रवार को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित राज्य अखाड़ा कुमार केसरी दंगल-2024 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। हरियाणा कुमार बनने वाले खिलाड़ी को एक लाख और हरियाणा केसरी बनने वाले खिलाड़ी को 1.51 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में खेल विभाग के निदेशक यशेन्द्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम सिंह, एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, जिला खेल अधिकारी नीलकमल सहित खेल विभाग के कोच व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

मेवात के खिलाड़ियों को मैट उपलब्ध करवाने के निर्देश

संजय सिंह मंच के उतरने के बाद सीधे खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। उन्होंने उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा और सरकार की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया। इस मौके पर उन्होंने विभाग के निदेशक को मेवात के खिलाड़ियों के लिए मैट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement