मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोर्ट के फैसले से खिलाड़ी मायूस : महाबीर फोगाट

09:02 AM May 28, 2025 IST
चरखी दादरी में मंगलवार को मीडिया से बात करते महावीर फोगाट। -हप्र

चरखी दादरी, 27 मई (हप्र)
दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला रद्द करने पर पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगट के चाचा द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। महाबीर फोगाट ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि फैसले के बाद खिलाड़ियों में मायूसी है। बावजूद इसके खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देते हुए देश को मेडल दिलाने के लिए मेहनत करनी चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा हाल ही में बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो मामले को बंद करने का फैसला लिया है। विनेश सहित अन्य खिलाड़ियों के मामले में बृजभूषण पर चले रहे केस को लेकर कहा कि खिलाड़ियों को पूरी उम्मीद है कि उनके हक में फैसला आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में खेलों का हब बनाने का फैसला ऐतिहासिक है। प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement