मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंचकूला के पार्कों में बनेंगे प्ले स्टेशन

07:27 AM Jul 04, 2024 IST
पंचकूला नगर निगम कार्यालय में बुधवार को वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते महापौर कुलभूषण गोयल। -हप्र
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 3 जुलाई
नगर निगम पंचकूला की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में शहर में विभिन्न पार्कों में प्ले स्टेशन बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई समिति की बैठक में पार्कों के प्ले स्टेशन बनाने के लिए दो प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई। दो अधिशासी अभियंताओं द्वारा अपने- अपने अधीन आने वाले पार्कों में प्ले स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए थे, जिसमें एक 98.98 लाख रुपये और दूसरा 97.47 लाख रुपये का था। प्ले स्टेशन का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फोन से हटाकर पार्कों की तरफ आकर्षित करना है। महापौर ने बताया कि पार्कों में नगर निगम द्वारा बैडमिंटन कोर्ट, ईपीडीएम ट्रैक भी बनवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बैठक में सेक्टर 7 सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए रिवाइज एस्टीमेट को स्वीकृति दे दी गई। इस सामुदायिक केंद्र के लिए 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 की सड़कों की रीकार्पेंटिंग के लिए एक करोड़ 25 लाख, शहर में लगने वाली एलइडी स्ट्रीट लाइट्स के सीएमएस पैनल के लिए 2 करोड़ 48 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। गोयल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा की एएमसी के लिए 89 लाख रुपये, बीड़ घग्गर में बरसाती पानी और नदी के कारण लोगों के घरों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सिंचाई हेतु 83 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए एक पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। सेक्टर 2 और 4 की सड़कों के लिए 101.02 लाख रुपए की मंजूरी दी गई। शहर से डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन का टेंडर भी 5 महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया है।
बैठक में 20 पार्षदों को 10 -10 लाख रुपये के विकास कार्य करवाने की शक्तियां देने की मंजूरी दे दी गई ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement