सावित्रीबाई फुले जयंती पर 100वीं बार प्लेटलेट दान
08:00 AM Jan 04, 2025 IST
इन्द्री निवासी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी दिल्ली कैंट स्थित सशस्त्र सेना रक्तदान आधान केन्द्र में 100वीं बार प्लेटलेट दान करते हुए। -निस
इन्द्री, 3 जनवरी (निस)
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी ने दिल्ली कैंट स्थित सशस्त्र सेना रक्त आधान केन्द्र में सौवां प्लेटलेटस दान करके देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन मनाया। केन्द्र के कमान अधिकारी कर्नल सुनीता बीएस ने उन्हें प्रमाण-पत्र व प्रशंसा पत्र भेंट किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल मुकेश कुमार, रक्त केन्द्र अधिकारी ले.कर्नन अक्षय तोमर, सूबेदार मेजर एमएस भंडारी, सूबेदार एलबी आनंदा सहित अनेक गणमान्य सैनिक व अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. सुरेश सैनी अब तक 146 बार रक्तदान, 100 बार प्लेटलेट और एक बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित विश्व भर की 50 से ज्यादा रिकॉर्ड बुक ने उनका नाम दर्ज करके सम्मान दिया है।
Advertisement
Advertisement