मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टैगोर ग्लोबल स्कूल प्रांगण में पौधारोपण

07:10 AM Jul 18, 2023 IST
टैगोर ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण करते हुए। -निस

समराला (निस)

Advertisement

टैगोर ग्लोबल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने मिशन हरियाली 2023 के अधीन ‘अपना पंजाब फाउंडेशन’ व फेडरेशन ऑफ पंजाब स्कूल्स एंड एसोसिएशन के सहयोग से स्कूल के प्रांगण में फलदार व छायादार पौधे लगाए। स्कूल के प्रबंध निदेशक बाल किशन अनेजा व स्वाति अनेजा ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत जहां छोटे बच्चों को वृक्षों की महत्ता के बारे में ज्ञान देना है वहीं इन में हरियाली के प्रति जागृत करना है। उन्होंने बच्चों को बताया कि आजकल भारी वर्षा के कारण जो भूमि कटाव हो रहा है, उसे वृक्ष ही रोक सकते हैं। प्रिंसिपल मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पेड़ पौधे जहां हमें ठंडी छाया देते हैं वहीं पंछियों के विश्राम के लिए स्थान भी उपलब्ध कराते हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
ग्लोबलटैगोरपौधारोपणप्रांगणस्कूल