वन महोत्सव पर स्कूल-कॉलेजों में पौधारोपण
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने शनिवार को कॉलेज परिसर में वन महोत्सव मनाया। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मेगा-प्लांटेशन ड्राइव और मिशन लाइफ - ‘लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट’ के साथ जुड़ा था, जिसका लक्ष्य ग्रीन कवर एरिया को बढ़ाने के लिए एक लाख पेड़ लगाना था। प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने नीम का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। अमरूद, नींबू, आम, मोरिंगा, कैसिया, जामुन, हिबिस्कस की विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे लगाए गए।
इसके अलावा मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की इको क्लब-परिवेश, एनएसएस इकाइयों और उन्नत भारत अभियान (यूबीए) सेल ने मिलकर वन महोत्सव मनाया। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ प्रशासन के वन एवं वन्यजीव विभाग, मिशन लाइफ तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट, नॉर्थ सर्कल, अंबाला से आईएफएस जितेन्द्र अहलावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर जमीनी स्तर पर पर्यावरणीय सक्रियता की आवश्यकता पर बल दिया।
पीजीसीसी-11 में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ ने वन विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से कॉलेज परिसर में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के पूर्व छात्र व सेवानिवृत्त आईएएस मनिंदर सिंह बैंस ने किया और मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर रुद्राक्ष का पौधा लगाया। मौके पर खेल विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. नेमी चंद, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथियों में सुखजीत एस. धीमान, गुरप्रीत सिंह, हरिंदर एस. हंस, अनिल गक्खड़, समीर मदान, अतुल ग्रोवर, आश्रय गक्खड़ व एचवी जिंदल मौजूद रहे।