मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैप्टन विक्रम बत्रा की स्मृति में पौधारोपण, गूंजे ‘अमर रहें’ के नारे

04:24 PM Jul 08, 2025 IST

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement


करगिल युद्ध के वीर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की स्मृति को सजीव रखने के लिए मंगलवार को सेक्टर-49 स्थित पार्क में एक पौधा रोपा गया। यह भावपूर्ण पहल भारत विकास परिषद (साउथ-3 शाखा) और कांगड़ा वैली वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ द्वारा वर्ल्ड हिमाचल ऑर्गनाइजेशन की आह्वान पर की गई। आयोजन में ‘कैप्टन विक्रम बत्रा अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में साउथ-3 शाखा से एच. आर. नारंग, हरजिंदर सिंह, अनुज कुमार माहाजन और एच. सी. गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण केवल एक वृक्ष नहीं, बल्कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद को जीवित रखने का संकल्प है।
संगठनों ने संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर जारी रहेंगे।

Advertisement

Advertisement