मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजकीय प्राथमिक पाठशाला फिरोजपुर में पौधारोपण

08:23 AM May 07, 2025 IST

सीवन, 6 मई (निस)
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी अभिषेक मेहता ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, फिरोजपुर में पौधारोपण कायक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की मुख्य शिक्षिका सविता कौशिक ने अभिषेक मेहता के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण समय की आवश्यकता है। यह न केवल हमारे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है। जिस तरह से अभिषेक मेहता समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं, वह सराहनीय है। ऐसे कार्यों से बच्चों और युवाओं में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। अभिषेक मेहता ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाना भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

Advertisement

Advertisement