मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर 17 में चला पौधारोपण अभियान

08:15 AM Jul 13, 2025 IST
पंचकूला के सेक्टर 17 में पौधारोपण अभियान में शिरकत करते पार्षद रितु गोयल व पूर्व पार्षद सीबी गोयल। -हप्र

पंचकूला, 12 जुलाई (हप्र)
पूरे प्रदेश में चल रहे अभियान एक पौधा मां के नाम के तहत शनिवार को सेक्टर 17 के पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद रितु गोयल, पूर्व पार्षद सी.बी. गोयल ने शिरकत की और पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम राज कुमार सलूजा और प्रोमिला नैन की पहल पर सेक्टर 17 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी और सोसाइटी नंबर 3 के सदस्य केसी मदान, प्रेम दुबे, रमेश मलिक, विजय गर्ग, बलदेव कुमार, मिंटू ठाकुर, रमेश साहन, नानू, प्रोमिला नैन, प्रोमिला सांगवान, विनय खन्ना, हेमा और अन्य शामिल थे। पार्षद रितु गोयल ने पार्क की खूबसूरती को बनाए रखने में सोसायटी की भूमिका की सराहना की और निवासियों की समस्याओं को सुना। पूर्व पार्षद सीबी गोयल ने पंचकूला को हरा भरा और सुन्दर बनाने के लिए सभी को सहयोग करने का आहवान किया।

Advertisement

Advertisement