‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत किया पौधारोपण
पंचकूला, 3 जुलाई (हप्र)
पंचकूला सेक्टर 21 के पार्ट-3 में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पौधारोपण किया। इस अवसर पर अजय मित्तल ने कहा कि प्रकृति के प्रति हम सभी को अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रकृति का संरक्षण अपनी जिम्मेदारी मानकर हम सभी को ‘एक पौधा मां के नाम’ की भावना से अवश्य लगाना चाहिए।
इस मौके पर पार्षद सुनीत सिंगला, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, आरडब्ल्यूए प्रधान वी पी नरवाल, ललित गोयल सहित तमाम गणमान्य नागरिक एवं आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्वदेशी जागरण मंच की जिला महिला सह प्रमुख एवं भाजपा मंडल महामंत्री पुष्पा सिंहरोहा ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए सभी से अनुरोध किया।
रक्तदान शिविर आयोजित
चंद्रशेखर आजाद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तवीर अमित खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर 24वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पंचकूला सेक्टर 16 के अग्रवाल भवन में किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया एवं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन राजेश दलाल उपस्थित रहे। ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील चहल ने शिविर में अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी विश्वामित्र गिरि महाराज, भाजपा नेता रंजीता मेहता, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के संयुक्त कमिश्नर प्रशांत गुप्ता, सौरभ चौधरी, गुरप्रीत चीमा, पुनीत देशवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।