मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उधम सिंह के शहीदी दिवस पर किया पौधरोपण

08:33 AM Aug 01, 2024 IST
यमुनानगर में पौधरोपण करते सेक्टर-17 के पूर्व वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर आज शहीद उधम सिंह को नमन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण किया गया। पार्क नंबर दो में वज्रदंती के वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर सतपाल कौशिक, रामप्रकाश गोयल, नरेंद्र बंसल, यशपाल मदन, राजेंद्र अरोड़ा, प्रोफेसर आईपी नंद, महेंद्र ढींगरा, हरमीत मदान आदि ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर बोलते हुए सेक्टर-17 के पूर्व वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल कौशिक ने कहा कि देश व दुनिया में जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, यह बहुत ही चिंता का विषय है। कहीं बरसात हो रही है, कहीं सूखा पड़ रहा है, कहीं बादल फट रहे हैं, कहीं गर्मी से लोग मर रहे हैं, कहीं पीने का पानी नहीं है। यह सब ग्लोबल वार्मिंग का असर है। वायुमंडल प्रदूषण से इतना खराब हो चुका है कि आने वाले समय में यदि इसी तरह प्रदूषण बढ़ता रहा और उस पर रोक नहीं लगी तो जीवन पृथ्वी पर दूभर हो जाएगा। इसलिए हम सब को पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा खाली भूमि पर अच्छे छायादार वृक्ष लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। यदि धरती पर पर्यावरण का कोई रखवाला है तो वह हमारे मित्र पेड़-पौधे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरदार उधम सिंह ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, इस तरह से पेड़-पौधे भी जीवन दान देते हैं। वह हमारी हर जरूरत को पूरा करते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement