चंडीगढ़-पंचकूला में पौधरोपण, सफाई व साइकलिंग अभियान
मनीमाजरा (चंडीगढ़)/पंचकूला, 5 जून (हप्र)
चंडीगढ़ और पंचकूला में बृहस्पतिवार को शहरवासियों और समाजसेसी संस्थाओं ने पर्यावरण दिवस मनाया। इस मौके पर कई जगह पेड़ लगाए गए और सफाई अभियान चलाया गया।
एसडी कॉलेज में लगए फलों के पौधे
बृहस्पतिवार को सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में स्थिरता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर केंद्रित कई गतिविधियां आयोजित की गईं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ मिलकर फलों के पौधे लगाए । यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता के लिए सक्रिय सामाजिक जिम्मेदारी लेने के लिए एनएसएस, एनसीसी, पर्यावरण सोसायटी ‘हरितिमा’ आईआईसी, रीडर्स क्लब और ट्रेंड्स मोडा क्लब के स्टूडेंट वालंटियर्स को एक साथ लेकर आई। वहीं, फैशन डिजाइनिंग विभाग के स्टूडेंट्स ने टायनोर इंडस्ट्री से निकले पॉलिएस्टर कॉटन मिश्रित वेस्ट सहित टेक्सटाइल वेस्ट से निर्मित अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
इंफोसिस, निगम ने चलाया सफाई अभियान

इंफोसिस आईटी पार्क, समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराना’ अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर इंफोसिस परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर सफाई अभियान चलाया गया और प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। इंफोसिस से पुनीत रंधावा, रविन्द्र कुमार और जसप्रीत सिंह, समस्या समाधान टीम से कर्नल रणधेव व ओंकार सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे अभियान पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार, एके सूद, मुकेश आचार्य, अरविंद दूबे, अजय गुप्ता, ज्ञानचंद धीमान, विजय, मनोज शुक्ला, विजय खेरा, फहीम अहमद, राज सिंह, राज पांडे सहित बहुत से युवा बच्चों ने भाग लिया।
चंडीगढ़ भाजपा ने मनाया पर्यावरण दिवस

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने मौलीजागरा में पौधरोपण किया । जिला मीडिया प्रभारी रामेश्वर गिरी ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने चंडीगढ़ वासियों से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान एक पौधा मां के नाम से लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखें। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि कार्यकर्ता अपने मंडलों में पौधे लगाने की योजना बनायें। कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक शक्तिप्रकाश देवशाली, सह संयोजक विजय बाली, नरेश अरोड़ा, समीर गुप्ता, पार्षद मनोज सोनकर, जिला संयोजक राम कुमार चौधरी, सहसंयोजक गोपाल बैंजवाल, शिवानंद मिश्रा मौजूद थे।
न्यायाधीशों और वकीलों ने किया पौधरोपण

पंचकूला में विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला बार परिसर पंचकूला में पौधरोपण किया गया। इस अवसर वेद प्रकाश सिरोही जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विक्रमजीत अरोड़ा एडीजे, रेखा एडीजे, राजीव गोयल सीबीआई जज, कीर्ति वशिष्ठ एसीजेएम, अनिल यादव एसीजेएम, मनमीत घुम्मण जेएमआईसी, अर्निमा चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर्णा भारद्वाज, पंचकूला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, रणधीर सिंह बधरान ने पौधारोपण किया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर साइक्लोथॉन
ग़ैर-सरकारी संगठन साथी ने ‘दिल से साइकलिंग क्लब’ के सहयोग से ‘हरित भविष्य के लिए पैडल’ नामक साइक्लोथॉन का आयोजन किया। एनजीओ साथी की प्रेजिडेंट कुदरत खोसला ने कहा कि साइकलिंग केवल यात्रा का एक माध्यम नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है। इस मौके पर 75 साइकलिस्ट्स सुबह सुखना लेक पर एकत्रित हुए और चंडीगढ़ के मार्गों से होते हुए हेलीपैड तक साइकिल चलाकर वापस रॉक गार्डन पहुंचे।
प्लास्टिक मुक्त चंडीगढ़ अभियान शुरू

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
स्वच्छ एवं हरित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, नगर निगम चंडीगढ़ ने बृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘प्लास्टिक मुक्त चंडीगढ़’ नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की। अभियान की शुरूआत मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पार्षद दलीप शर्मा, ब्रांड एंबेसडर परवीन दुग्गल और क्षेत्र के अन्य प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में सेक्टर 26 मंडी से की । इस अभियान का मुख्य आकर्षण एक अभिनव पहल - ‘कपड़े के थैले के एटीएम’ की शुरुआत थी। एनजीओ आई हेट पॉलीथीन द्वारा स्थापित यह मशीन 10 रुपए की मामूली कीमत पर पर्यावरण के अनुकूल कपड़े के थैले वितरित करती है। मेयर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक बैगों का व्यावहारिक विकल्प प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वापसी तंत्र का समर्थन करने के लिए बाजारों में विकल्प स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जो इस्तेमाल किए गए कपड़े के थैलों के लिए निर्दिष्ट वापसी बिंदु के रूप में काम करेंगे। यह प्रणाली उपयोग, वापसी और पुन: उपयोग के एक परिपत्र मॉडल को प्रोत्साहित करती है। पार्षद दलीप शर्मा ने भी यही भावना दोहराते हुए कहा कि दैनिक जीवन से प्लास्टिक का उन्मूलन केवल जनता के सक्रिय सहयोग और भागीदारी से ही संभव है।