मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि में पौधरोपण महाअभियान शुरू

10:35 AM Aug 10, 2024 IST
रोहतक स्थित मदवि में पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ करते राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। -हप्र

रोहतक, 9 अगस्त (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में शुक्रवार को राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में कचनार का पौधा रोपित किया।
वित्त मंत्री जय प्रकाश दलाल बतौर विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा पौधारोपण किया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा भी मौजूद रहे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस अवसर पर साढ़े सात करोड़ की लागत से बने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में नवनिर्मित क्रिकेट पैवेलियन, कांफ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया, वीआईपी गैलरी, दर्शक दीर्घा समेत अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला 15 जुलाई 2016 को रखी थी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को एमडीयू के इनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट सेल के तत्वावधान में तैयार किए गए-सिम्फनी ऑफ वाइल्ड काफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। इस कॉफी टेबल बुक में एमडीयू कैंपस मं दिखने वाले पक्षियों तथा अन्य जंतुओं का विवरण तथा छायाचित्र हैं। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान समय के हालात को देखते हुये पौधरोपण समय की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement