For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजीपुर में पौधारोपण अभियान

10:06 AM Jul 08, 2025 IST
गाजीपुर में पौधारोपण अभियान
Advertisement

जीरकपुर, 7 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की राज्य को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर के गांव गाजीपुर में ग्रीन प्लांटेशन सोसाइटी के सहयोग से पंजाब वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग द्वारा जिले में 3.50 लाख पौधे लगाने के अभियान की शुरूआत की।
रंधावा ने सोमवार को वन अधिकारियों, डीएफओ मोहाली कंवरदीप सिंह और एनजीओ की एक टीम के साथ जीरकपुर के गांव गाजीपुर का दौरा किया। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि आने वाले समय में ऑक्सीजन, पानी बचाने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है।
इस मौके पर उन्होंने जीरकपुर के लोगों से कहा कि शहर पत्थरों का शहर बन गया है। उन्होंने शहर के लोगों से पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाने चाहिए।
इस मौसम में लगाए गए पेड़ जल्दी हरे हो जाते हैं और सूखते नहीं हैं। उन्होंने लोगों से ऐसी पहल में भाग लेने और पंजाब को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने में योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर पेप्सू के निदेशक गुरप्रीत सिंह विर्क, एमसी जसविंदर सिंह, हरदीप सिंह गाजीपुर सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement