15 को प्रदेशभर में पौधारोपण अभियान
08:14 AM Jul 09, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 8 जुलाई
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जुलाई व अगस्त के दौरान केएमपी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर तथा प्रदेश की सभी तथाआईएमटी (औद्योगिक मॉडल टाउनशिप) में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। विशेष रूप से आईएमटी मानेसर को ‘हरित आईएमटी’ के रूप में विकसित करने के लिए एचएसआईआईडीसी को विस्तृत और ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में वन महोत्सव-2025 को लेकर आयोजित विभागीय समन्वय बैठक में उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को राज्यव्यापी मास पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थल, तालाबों किनारे और पंचायत भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement