For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिगड़ रहे पर्यावरण के लिए करें पौधरोपण : जेपी दलाल

10:33 AM Jul 15, 2024 IST
बिगड़ रहे पर्यावरण के लिए करें पौधरोपण   जेपी दलाल
भिवानी में रविवार को पौधरोपण करते वित्त मंत्री जेपी दलाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वैश्वीकरण के आधुनिक युग में ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। पर्यावरण और वातावरण बिगड़ रहा है, इसके लिए एकमात्र उपाय पौधरोपण कर उनकी देखभाल करना है। पौधरोपण से पर्यावरण और वातावरण में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र में एक विस्तृत अभियान चलाकर लाखों पौधे लगाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने आमजन, युवाओं तथा बेटियों से अनुरोध किया कि वे अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और अपनी मां की तरह ही उसकी सेवा करें ताकि उससे भावनात्मक जुड़ाव हो और संस्कार भी मिल सके। उन्होंने कहा कि लोहारू में प्रयास एक कोशिश संस्था प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करना, पौधरोपण तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करना आदि से संबंधित सराहनीय कार्य कर रही है। वित्त मंत्री ने संस्था को पांच लाख की ग्रांट देने की घोषणा की। वित्त मंत्री जेपी दलाल रविवार को लोहारू अनाज मंडी में प्रयास एक कोशिश संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उपरांत लोहारू से ढाणी अकबरपुर सड़क मार्ग के साथ वन विभाग के भूखंड में पौधरोपण कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। वित्त मंत्री ने राजस्व कॉलोनी में भी पौधरोपण किया और एसडीएम अमित कुमार को लघु सचिवालय परिसर तथा रिहायश कॉलोनी में एक हजार से भी ज्यादा पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हम मिलकर लोहारू को एक आदर्श हलका बनाएंगे और लोहारू के विकास को देखने के लिए बाहर से भी लोग आएंगे। वन विभाग द्वारा आयोजित समारोह में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रत्येक युवा अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और मां की तरह ही उसकी सेवा करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×